IsActive: isBreak:

                2    #   गोद लिए खेल के मैदानों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में इटावा जनपद के चौबिया गांव के खेल के मैदान में पहुँचा।            

  ब्रेकिंग न्यूज़ Location: चौबिया गांव

  शुभ प्रभात आज लखनऊ जाते हुए अपने गोद लिए खेल के मैदानों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में इटावा जनपद के चौबिया गांव के खेल के मैदान में पहुँचा। वहाँ ऊबड़ खाबड़ जगह पर बच्चों को खेलते देख कर बहुत दुख हुआ।मैंने जब बच्चों को पास बुला कर ये कहा कि इस मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए मैंने आदेश करवा दिए हैऔर इसकी बाउन्ड्री होगी मैदान समतल होगा खेल के समान के लिए एक कमरा होगा गेट लगेगा।यह सुनकर बच्चे बहुत खुश हुए उनके चेहरे पर मुस्कराहट देख कर एक सुखद अनभूति हुई।मुझे इतनी खुशी हुई मैं बता नही सकता। एक दिन मेरी मेहनत रंग जरूर लाएगी।औऱ प्रदेश के हर गांव के बच्चों के चेहरे पर ऐसी ही मुस्कराहट होगी।

Updated on:  03/Feb/2019Posted By KEYKS
BACK