About Us

संस्था का सहयोग हेतु संपर्क करें (12A 80G रजिस्टर्ड संस्था of Income Tax Act) || Contact No:- 8218043436

26 फरवरी 1997 से कार्यरत , 23 साल से कार्य कर रही [ खिलाड़ी एवं युवा कल्याण समिति ] के द्वारा चलाये जा रहे अभियान हर गांव का अपना खेल मैदान"352; प्रोत्साहन मिला।प्रधानमंत्री जी द्वारा भी यह दर्द समझा गया।UP के हालात तो और भी खराब है।संस्था पूरे प्रदेश में हर जिले में टीम बनाकर इस अभियान को अंजाम देने का प्रयास कर रही है

हमे अभी खेल के क्षेत्र में बहुत काम करना है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण कार्य देश के प्रथम पटल देश की नींव गांव में खेल के मैदान उपलब्ध कराना ।जिसको पूरा करने के लिए खिलाड़ी एवं युवा कल्याण समिति तन मन धन से कार्य कर रही है। आप सभी खिलाड़ी ,पूर्व खिलाड़ी,खेल प्रेमी दर्शक मिलकर इस मिशन में सहयोग करे।व्यवसायिक घरानों से मेरा निवेदन है कि इस शुभ कार्य मे हमारा सहयोग करे।

संस्था का खाता :- बैंक ऑफ इंडिया
Account No.: 728020100100515, IFSC:- BKID0007280
ETAWAH BRANCH U.P. 205285

धन्यवाद

VIVEK BHADAUIA (PRESEDENT खिलाडी एवं युवा कल्याण समिति NGO ), लखनऊ विश्वविध्यालय की हॉकी टीम का कप्तान

लखनऊ विश्वविध्यालय से एल एल बी करने के बाद जब हमने MSW में प्रवेश लेना चाहा तो एंट्रेंस टेस्ट में मेरी मेरिट कम थी , मैं लखनऊ विश्वविध्यालय की हॉकी टीम का कप्तान था और २ बार विश्वविध्यालय को U.P. यूनिवर्सिटी चैंपियन बनवाया था ,

 एडमिशन न मिल पाने के कारन बेहद दुःख हुआ ,मैंने सोचा मैं जिस विश्वविध्यालय के लिए मैं खेल रहा हूँ, वहा पढने क लिए हमें प्रवेश नहीं ही मिल रहा तो बाहर नौकरी कौन देगा . और कप्तानी से इस्तीफा देकर खिलाडियों को इकत्रित कर आन्दोलन छेड़ दिया ,खिलाडियों को प्रवेश में आरक्षण दो की मांग गूंजने लगी . विश्वविध्यालय प्रशाशन पर दवाव बनाया और विश्वविध्यालय की एडमिशन कमेटी की मीटिंग बुलाई गई. और जिसमे मुझे MSW में सीधे प्रवेश देना का फैसला हुआ , जो अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को मिलता था और मैंने विश्वविध्यालय से MSW किया ,

 इसी तरह खिलाडियों को अपने अधिकारों के लिए , लड़ना होगा ,तभी उन्हें न्याय मिल सकेगा . और मैं ये मानता हु की ये खिलाडियों की हक़ की लड़ाई की एक शुरुआत थी... जो मैंने आगे भी जरी रखने का फैसला किया और खिलाडी एवं युवा कल्याण समिति NGO का गठन किया , जो खिलाडियों के हक़ की आवाज पिछले 17 सालो से उठा रही हैं;

Vivek Bhadauria

 इसी क्रम में सात जनपदों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गए है वो इस प्रकार है ।

  1. अनिल पासवान--- गोंडा

  2. कौशलेंद्र कुमार पाल ---बस्ती

  3. यशपाल सिंह रैकवार---बहराइच

  4. हिमांशु परमार---महोबा

  5. अमित विक्रम सिंह---रायबरेली

  6. नरेंद्र सिंह बुंदेला---ललितपुर

  7. दुष्यंत राणा---सहारनपुर।

  8. इन सभी लोगो से अपेक्षा की जाती है कि बहुत जल्द कार्यकारिणी का गठन जिले और ब्लॉक लेवल पर करे।हर गांव जहाँ खेल का मैदान डेवलप हो वहाँ 20 लड़के और 20 लडकियो की टीम बना कर मैदान की देख रेख वाली टीम भी संस्था की बनाये।